Search

रांचीः नेक्सा प्रेमसंस मोटर उद्योग में जिमनी कार की लॉन्चिंग, अरविंदर सिंह खुराना बने पहले ग्राहक

Ranchi: शहर के नेक्सा प्रेमसंस मोटर उद्योग में जिमनी कार की लॉन्चिंग हुई. मौके पर प्रेमसंस के सीएमडी पुनीत पोद्दार ने जिमनी के पहले ग्राहक बने अरविंदर सिंह खुराना को कार की चाभी सौंपी. मौके पर पुनीत पोद्दार ने कहा कि हमारे शोरूम के 18 साल हो गए हैं और आज जिमनी कार की लॉन्चिंग करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है. काफी दिनों से इस कार के बाजार में आने का इंतजार किया जा रहा था, और वह दिन आ गया है कि जब हम कार को अपने शोरूम में लॉन्च कर रहे हैं. मारुति बाजार में अपनी पकड़ को बढ़ाते हुए आगे बढ़ रही है. मुझे कार की पहली चाभी अरविंदर को सौंपते हुए खुशी हो रही है. कार की शुरुआती कीमत 14,86092(ऑन रोड) से लेकर 17,49,652(ऑन रोड) है. इसे पढ़ें- स्मार्ट">https://lagatar.in/smart-city-ranchi-22-displaced-families-got-10-10-decimal-land-papers/">स्मार्ट

सिटी रांची : 22 विस्थापित परिवारों को मिला 10-10 डिसमिल जमीन का पर्चा

ये रहे मौजूद

प्रेमसंस मोटर उद्योग के सीएमडी पुनीत कुमार पोद्दार, डायरेक्टर अवध पोद्दार, नेक्सा सीजीएम शैलेंद्र कुमार, जीएम ट्रू वैल्यू सुखबीर सिंह, प्रेमसंस एरिना के जीवन शर्मा समेत कर्मचारी और ग्राहक मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-09-june-2023-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।09 June।।लैंड स्कैमःअमित अग्रवाल से ED के सवाल।।धनबाद: चाल धंसने से दो मरे।।’यहां चुएं से बुझती है प्यास’।।शहादत दिवस पर धरती आबा को नमन।।फडणवीस पर क्यों भड़के ओवैसी।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp